Learn Indesign in Hindi – इनडिजाइन सीखे हिंदी में

Learn Garphic Designing

Learn Indesign in Hindi

क्या आप इनडिजाइन सीखना चाहते हैं और सोचते हैं कि इसको सीखना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि आप तो कोई प्रोफेशनल नहीं है तो आप गलत सोचते हैं। आज की तारीख में ग्राफिक डिजाइनिंग केवल प्रोफेशनल का ही कोर्स नहीं रह गया है इसे कोई भी आराम से सीख सकता है चाहे वह कॉलेज जाने वाला स्टूडेंट हो, या फिर घर में रहने वाली ग्रहणी हो या कोई टाइपिस्ट या फिर कोई रिटायर्ड व्यक्ति हो इसके लिए सिर्फ जरूरी है तो थोड़ा सा कंप्यूटर का ज्ञान, यदि किसी ने  कंप्यूटर का कोर्स किया हुआ हो तो उसके लिए ग्राफिक्स डिजाइनिंग का कोर्स करना बहुत ही आसान है।

इस फील्ड में दोस्तों बहुत सारे सॉफ्टवेयर हैं जो ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए यूज किए जाते हैं जैसे कोरल ड्रा एडोब इलस्ट्रेटर अडोब इनडिजाइन adobe photoshop आदि आदि।


Complete list of all the Indesign CC tutorial till date… many more to come in the future:

[wpgpyt_gallery id=”3538″]

लेकिन दोस्तों इन सारे सॉफ्टवेयर मैं अडोब इनडिजाइन काफी एडवांस्ड और फीचर्स से भरपूर सॉफ्टवेयर है। आजकल इनडिजाइन का प्रयोग ना केवल डेक्सटॉप पब्लिशिंग फील्ड में किया जाता है बल्कि इसका प्रयोग ऑनलाइन पब्लिशिंग के लिए भी किया जाता है। इनडिजाइन के अंदर लेआउट बनाना या फिर कोई बुक तैयार करना बहुत ही आसान है।
तो दोस्तों यदि आप इन डिजाइन सीखना चाहते हैं तो मेरी इस साइट पर इस सॉफ्टवेयर के बारे में शुरू से लेकर के अंत तक की पूरी जानकारी वीडियोस के माध्यम से पब्लिश की गई है।

मैंने इस साइट पर इनडिजाइन के बारे में पूरी जानकारियां जैसे पेज कैसे सेट करते हैं पेज सेटअप, मास्टर पेज कैसे बनाते हैं, टेक्स्ट स्टाइल्स किस प्रकार से बनाते हैं, टेक्स्ट स्टाइल्स क्या होती है और इस में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के टूल्स उनकी सेटिंग्स किस प्रकार से की जाती है सब को विस्तार से समझाने का प्रयास किया है।
इसकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख पा रहे हैं आप इन में से एक-एक करके सभी वीडियोस को देखें और अपने अनुभव मुझसे जरूर शेयर करें।

Complete List of Adobe Indesign Tutorials

(Visited 5,093 times, 1 visits today)